कम पैसे में अधिक मुनाफा देगा यह बिजनेस, सिर्फ 25000 से शुरू करे लाखो कमाए, Cloth business in india

Introduction

आज हम बात करेंगे  cloth business in india के बारे मे कहते है रोटी, कपड़ा और मकान ये तीन चीज जीवन के लिए बहुत महत्त्वपूर्ण होती है इनमे से अगर एक चीज भी मनुष्य को नसीब न हो तो उसका जीवन दुर्लभ हो जाता है। मनुष्य की उत्तपत्ति से लेकर आज तक अपने बदन को ढकने के लिए कुछ न कुछ इस्तेमाल किया जाता रहा है। सवर्प्रथम पत्तो का लिबास था जो आज कई प्रकार के कपड़ो का रूप ले चुका है।

Cloth business in indiaCloth business in india

Benifit of Cloth business in india

कपड़े का व्यवसाय एक ऐसा व्यवसाय है जिसकी गुडवत्ता की पहचान आज तक लोगो को नही है। आज भी लोग कपड़े की डिजाइन और कलर पर मोहित होते है। कपड़े की क्वालिटी की पहचान उन्हें नही है अधिकतम प्रॉफिट लेकर इसी का फायदा आम दुकानदार उठाता है। यही वजह है कि आजकल आपने गौर किया होगा ज्यादातर दुकाने कपड़े की खुल रही है। अगर आप भी कपड़े की दुकान खोलना चाहते है या इसकी प्लानिंग कर रहे है तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है। तो आइए शुरू करते हैं।

कपड़े बेचने के निम्न तरीक़े है

      • कपड़े का स्टोर

      • मार्केट to मार्केट सेल

      • ऑनलाइन ईकॉमर्स प्लेटफार्म

      • खुद की वेबसाइट

      • डोर टू डोर मार्केटिंग

    आइये इन तरीकों को विस्तार से समझते हैं।

    • कपड़े का स्टोर Cloth business in india

    कपड़े का व्यवसाय करने का जो पारंपरिक तरीका है वो किसी बाजार में दुकान खोलकर एक दो हेल्पर के माध्यम से कपड़े बेचने का बहुत पुराना तरीका है। जो लोगो को सीधा और सरल तरीका लगता है लेकिन जब से ईकॉमर्स वेबसाइट के माध्यम लोगो के घरों तक उनकी पसंद की चीजें पहुचने लगी तब से इस तरीके से कपड़े बेचने वाले लोगो की आमदनी में कमी आई है लेकिन फिर भी अगर सर्वे की माने तो आज भी लोग कपड़े के व्यवसाय को प्राथमिकता देते है।

    • मार्केट टू मार्केट सेल

    कपड़े के व्यवसाय में अच्छी आमदनी पाने के लिए सिर्फ दुकान खोलकर ग्राहक के इतंजार में बैठे रहना ही काफी नही है अगर अच्छी आमदनी करनी है तो बेचने के जितने भी विकल्प है सबको करना चाहिए इसी तरह का एक विकल्प है मार्केट में सेल लगाकर बेचना। सप्ताह के सातों दिन नजदीक के बाजारों का चयन करके प्रतिदिन बाजार में में एक सुनियोजित जगह पर सेल लगाकर कपड़े की बिक्री करे अधिक फायदेमंद साबित होगा।

    Cloth business in indiaCloth business in indiaCloth business in india

    • ऑनलाइन ईकामर्स कंपनी प्लेटफार्म 

    उपरोक्त्त दो तरीको के अलावा यह विकल्प आज के समय मे बहुत जरूरी है। जो भी व्यवसायी आज के समय मे ऑनलाइन तरीको का इस्तेमाल नही कर रहे है वो आज के समय के हिसाब से नही चल रहे है। आज का दौर ऑनलाइन खरीद फरोख्त का है । अधिकायक मात्रा मर आजकल ऑनलाइन खरीददारी हो रही है। आप भी देखते होंगे हर गली मोहल्ले में डिलेवरी बॉय घूमते दिखते होंगे। इसलिए सबसे जरूरी है आपके जितने भी प्रोडक्ट है उन्हें ज्यादातर ई कामर्स कंपनियों के साथ जुड़कर उनके बृहद प्लेटफार्म का इस्तेमाल करके फायदा उठाये। सारी कंपनियों में रजिस्ट्रेशन शुल्क 0 रहता है। amazon, flipkart and meesho etc कंपनियो मे रजिस्ट्रेसन करके काम किया जा सकता है

    • स्वयं की वैबसाइट बनाकर

    आप इन तरीको के अलावा अपनी खुद की वैबसाइट बनाकर या किसी डेवलपर से बनवाकर उसमे भी अपने प्रॉडक्ट को  लिस्टिंग करके एक स्थायी आम्दानी का जरिया बना ककटे है आजकल बहुत कम पैसो मे होस्टिंग और डोमेन नेम लेकर वेबसाइट बनाई जा सकती है।

    Cloth business in indiaCloth business in india

    • डोर टू डोर मार्केटिंग

    जो भी कपड़े आप ज्यादा मात्रा मे बेचने के लिए ल रहे है उनको आप डोर टू डोर मार्केटिंग भी करवा सकते है। अपने आस पास के लोगो को भी इस रोजगार से जोड़ सकते है। गाँव कस्बो मे आपने लोगो को साइकिल और मोटरसाइकिल से कपड़ो की फेरी लगाते देखा होगा यहा तक की लोग पैदल भी कपड़ो को बेचते नजर आ जाएंगे। आपको भी गाँव के बेरोजगार लोगो को अपने इस रोजगार से जोड़ना होगा जिससे आपके साथ उनलोगों की नही आजीविका का साधन तैयार होगा।

     

    • इस कार्य मे आपको उन लोगो से बिना कुछ पैसा लिए गिनती से कपड़े देने होंगे जिसमे आपका रेट फिक्स होगा।
    • एक रजिस्टर मे सारी छीजे दर्ज होंगी।
    • शाम को जीतने पीस कपड़े बेचे होंगे उतने का हिसाब प्रतिदिन करेंगे।
    • अपगी सुबह फिर गिनती से कपड़े लेकर बेचने निकाल जाएंगे।
    • इस तरह आपकी प्रतिदिन की एक इनकम फिक्स हो जाएगी।

     

    Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Ut elit tellus, luctus nec ullamcorper mattis, pulvinar dapibus leo.

    10 thoughts on “कम पैसे में अधिक मुनाफा देगा यह बिजनेस, सिर्फ 25000 से शुरू करे लाखो कमाए, Cloth business in india”

    1. अति उत्तम विचार है हम भी कुछ इसी बारे में सीखना चाहते हैं करना भी चाहते हैं बहुत अच्छा काम है प्रभु मेरा भी मार्गदर्शन करें आएगा रास्ता बताएं

    2. सुनील सिंह

      कपड़े का व्यवसाय बहुत अच्छा व्यवसाय है हम भी करना चाहते हैं कहीं से रास्ता नहीं मिल रहा है कोई सिखाने वाला नहीं है हमारे मार्गदर्शन करें प्रभु का रास्ता बताएं

    3. ये व्यवसाय बहुत ही अच्छा है हम भी करना चाहते ह हमे भी बताए

    4. Pingback: Kanya Sumangala Yojana, अब लाभार्थी को मिलेंगे इतने पैसे 25000 रुपये, ऐसे उठाए लाभ - इंडिया न्यूज 24

    5. Pingback: PM Vishwakarma Yojana, कामगारों को ₹100000 तक लोन साथ मे 15000 का प्रोत्साहन राशि - इंडिया न्यूज 24

    6. Pingback: (SHG) Self Help Group 2024, स्वयं सहायता समूह क्या है, समूह बनाने से लेकर चलाने तक सारी जानकारी - Deepak Computers

    7. Hi

      This is Mike Dickinson

      Let me introduce to you our latest research results from our constant SEO feedbacks that we have from our plans:

      https://www.strictlydigital.net/product/semrush-backlinks/

      The new Semrush Backlinks, which will make your indiaanews24.com SEO trend have an immediate push.
      The method is actually very simple, we are building links from domains that have a high number of keywords ranking for them. 

      Forget about the SEO metrics or any other factors that so many tools try to teach you that is good. The most valuable link is the one that comes from a website that has a healthy trend and lots of ranking keywords.
      We thought about that, so we have built this plan for you

      Check in detail here:
      https://www.strictlydigital.net/product/semrush-backlinks/

      Cheap and effective

      Try it anytime soon

      Regards
      Mike Dickinson

      mike@strictlydigital.net

    8. Hi there,

      I have reviewed your domain in MOZ and have observed that you may benefit from an increase in authority.

      Our solution guarantees you a high-quality domain authority score within a period of three months. This will increase your organic visibility and strengthen your website authority, thus making it stronger against Google updates.

      Check out our deals for more details.
      https://www.monkeydigital.co/domain-authority-plan/

      NEW: Ahrefs Domain Rating
      https://www.monkeydigital.co/ahrefs-seo/

      Thanks and regards
      Mike Longman

    Leave a Comment

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    close
    Thanks !

    Thanks for sharing this, you are awesome !

    Scroll to Top